Tag Archives: building seal in Bharat Vihar

हाल ए गजबः भरत विहार में विवादास्पद भूमि पर बन रहे सात अवैध भवन, हुए सील

भरत विहार में राजस्व अभिलेखों में जिलाधिकारी के नाम दर्ज भूमि पर बन रहे सात अवैध निर्माणाधीन भवनों को एमडीडीए, एसडीएम कार्यालय, नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है। बता दें कि निर्माणाधीन भवन जिस भूमि पर बन रहे थे विवादास्पद है।

बता दें कि ऋषिकेश में खसरा नंबर 279 भरत विहार कॉलोनी पर उपरोक्त सातों भवन निर्माणाधीन है वह स्थल जिलाधिकारी देहरादून के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। उक्त सातों भवन बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए गए थे। जिसके चलते उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तीन विभागों की एक समिति बनाई गईं। इसमें नगर निगम ऋषिकेश, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण तथा एसडीएम कार्यालय को नामित किया गया है। संयुक्त टीम के स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें सातों भवन पूर्ण रूप से अवैध पाए गए। आज संयुक्त टीम ने सातों भवनों को सील किया है।

सहायक अभियंता ने बताया कि अवैध निर्माण के सिलिंग की रिपोर्ट एमडीडीए सचिव को प्रेषित कर दी है। मौके पर एमडीडीए अवर अभियंता महिपाल सिंह, सुपरवाइजर सत्यनारायण भट्ट, सतीश कुमार और पुलिस फोर्स मौजूद रही।