दीपावली का त्योहार सिर पर हैं, ऐसे में भारी मात्रा में लोग बाजारों में सामाग्री खरीदने को पहुंच रहे है, मगर यह दीपावली अन्य वर्षों की तुलना में अलग है। जी हां, इस दीपावली में चाइनीज सामाग्री का बहिष्कार करें और वोकल फार लोकल को बढ़ावा दें। यह अपील तीर्थनगरी के समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने जनता से की है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी भयानक महामारी चीन देश की देन है, जिसकी चपेट में पूरा विश्व है, इसके चलते विश्व के सभी देशों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में चीन के सामानों को खरीदकर उसे लाभ पहुंचाना सही नहीं है। समाजसेवी ने आगे कहा कि चीन के सामान को बहिष्कार करने की जरूरत है। उन्होंने तीर्थनगरी के समस्त व्यापारियों से अपनी दुकानों में चीन के सामानों को जगह न देने की अपील की। वहीं, जनता से भी चाइनीज सामानों से दूर अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने जनता से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर वोकल फार लोकल को जोर देने को कहा। दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने कहा कि दीपावली में चाइनीज लाइटों, भगवान की मूर्तियों, यहां तक की दीए से घर में रोशनी करें। इस मौके पर समाजसेवी ने स्वयं भी इसे अपनाने की बात कही।