Tag Archives: Body

लघुशंका करने गए सैलून संचालक पर गुलदार का हमला, मौत

हरिद्वार भेल के सेक्टर चार में गुलदार ने एक युवक को उस दौरान मार डाला, जब वह लघुशंका करने नदी किनारे गया हुआ था। जंगल से युवक का शव भी बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि सुभाष नगर निवासी राजेंद्र ठाकुर भेल सेक्टर-4 में नदी के किनारे सैलून चलाते हैं। शनिवार शाम चार बजे राजेंद्र लघुशंका के लिए नदी के किनारे गए थे। इसी बीच वहां पहुंचे गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया और उन्हें खींचकर जंगल में ले गया। इस घटना की किसी को भी जानकारी नहीं लग सकी।

काफी देर तक जब राजेंद्र नहीं लौटे तो सैलून पर बैठे लोगों ने आसपास के लोगों से उनके बारे में पूछा, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर लोग उन्हें ढूंढते हुए नदी किनारे पहुंचे तो खून पड़ा दिखा।

इस पर अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। नदी किनारे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन जंगल तक पहुंच गया। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में घंटों जुटी रही।

इसी दौरान रात करीब 10 बजे घने जंगल में झाड़ियों के बीच खून से लथपथ राजेंद्र का शव बरामद हो गया। मौका.मुआयना करने के बाद रेस्क्यू टीम ने बताया कि जो स्थिति है उसके मुताबिक राजेंद्र को गुलदार ने ही अपना शिकार बनाया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।