श्री साईं गंगा सेवा समिति ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक विभाग को रक्तदान शिविर के जरिए 15 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है।
समिति अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता प्रकांत कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक की ओर से जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त दिया जाता है। ब्लड बैंक से कोई भी जरूरतमंद बिना रक्त के न जाए। इसके लिए सांई भक्तों ने मिलकर समिति के तत्वावधान में ब्लड बैंक को रक्तदान शिविर के जरिए ब्लड उपलब्ध कराने का मन बनाया।
आज संपन्न हुए शिविर में साईं भक्तों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। साईं भक्तों ने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए साई सेवक हर संभव कार्य करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान करने वालों में प्रकांत कुमार, राहुल शर्मा, अनुज कुमार, आनंद शर्मा, दीपक प्रोथि, सागर शर्मा, प्रदीप शर्मा, हरिओम तलरेजा, विक्की जुनेजा, ओम पाल आदि उपस्थित रहे।
Feb252021