21 कैंट विधानसभा के नाथ पैलेस निकट बल्लीवाला चौक में विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिक परिवारों का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वर्तमान एवं पूर्व सैनिक परिवारों ने हिस्सा लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शहीद परिवारों की वीरांगनाओ को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गणेश जोशी ने राज्य एवं केंद्र सरकार की सैनिकों के कल्याण के प्रति चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार सैनिकों के कल्याण के प्रति संवेदनशील होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार द्वारा जिस प्रकार अपने सभी निर्णयों में सैनिक परिवारों को शामिल कर रही है, वह उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गृह कर में छूट से लेकर छोटे स्तर पर भी सीएसडी कैंटीन की स्थापना की जा रही है। सभी शहीद परिवारों के आश्रितों को उनकी शिक्षा अनुसार सरकारी रोजगार भी शामिल है।
इस अवसर पर गणेश जोशी ने अपने शहर में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं खुद को एक पूर्व सैनिक के रूप में हमेशा याद रखता हूं और इसलिए सदा ही सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए काम करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर एसडी सहगल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र भसीन ने अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी के प्रति सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान द्वारा संचालन करते हुए कहा गया कि कैंट विधानसभा में सभी सैनिक परिवारों के साथ मैं हमेशा किसी भी स्थिति में एक परिवार के सदस्य की तरह सदा खड़ा मिलूंगा। उन्होंने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया है।
इस अवसर पर अमर शहीद खड़क बहादुर, कारगिल शहीद सुंदर सिंह नेगी की धर्मपत्नी दर्शनी देवी सहित सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ श्रीलंका में शहीद हुए स्वर्गीय गोपाल होलिया की पत्नी तारा खोलिया को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेंद्र थपलियाल, कर्नल एसपी कोठियाल, कर्नल सॉपेरी निर्जर आहूजा, कर्नल गुरुंग, कर्नल राजेन्द्र सिंह धामी, होशियार सिंह, पुष्कर थापा सहित शहीद परिवारों के सदस्य व पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में शामिल रहे। कार्यक्रम में मशहूर गायिका रेशमा शाह द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।