Tag Archives: bjp given not cm face in uttrakhand

भाजपा के पास मुख्यमंत्री के लिए चेहरा नहीं

ऋषिकेश।
विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी हीरासिंह बिष्ट ने कहा कि उनके ढाई साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए हैं। डोईवाला में तहसील का निर्माण, एसडीएम कोर्ट, जनाधार कार्यालय, लालतप्पड़ में बिजलीघर, रानीपोखरी में गैस एजेंसी, बालावाला में महिला विश्वविद्यालय की स्वीकृति, नहरों को भूमिगत कर रास्ते का चौड़ीकरण, घमंडपुर आईटीआई की स्वीकृति सहित ढाई साल में 630 करोड़ के विकास कार्य किए जाने के उन्होंने दावे किए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहित शर्मा ने कहा कि हमें ऐसा विधायक चाहिए जो क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक पृष्ठभूमि की समझ रखता हो। कार्यक्रम में नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन महेश रावत, मधु थापा ने भी अपने विचार रखे। संचालन मनमोहन नौटियाल ने किया। मौके पर ऊषा रानी, सुबोध नारायण शर्मा, अब्दुल्ल रज्जाक, मनोज नौटियाल, विक्रम नेगी, सूरज भट, मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, दीपेश राणा, नवीन मिश्रा, स. मोंटी, अमित उनियाल, शेर सिंह माटा, मौ.अकरम, अनीस अहमद, स्वतंत्र बिष्ट, अमित सैनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।