Tag Archives: Bihar elections and celebrations in Rishikesh

पीएम मोदी के विकास कार्यों को बिहार की जनता ने किया स्वीकारः अनिता ममगाईं

बिहार का किला फतह करने की खुशी में भाजपाइयों ने तीर्थ नगरी में जमकर जश्न मनाया। भाजपा जिलामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दून तिराहे पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयाँ बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर पटाखे भी छोडे़ गए।

मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्याें पर बिहार की जनता ने मोहर लगाई है। इसी तरह अन्य राज्यों के उपचुनाव में भी जनता से पीएम मोदी के कार्यों को स्वीकार किया है। यह नतीजे बताते हैं कि जनता उन्हें कितना स्नेह देती है और उसी का परिणाम जनादेश के रुप में हम सभी के सामने है। भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कुछ भी संभव है। मोदी है तो मुमकिन है कि इस नारे को सिद्ध करते हुए बिहार में भाजपा जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने जा रही है।

जश्न मनाने वालों में पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद अनीता रैना, पार्षद राजेंद्र प्रेम बिष्ट, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद कमला गुनसोला, पार्षद अनीता प्रधान, विनोद शर्मा , राजेन्द्र सेठी , नवल कपूर, राम किशन अग्रवाल, अख्तर साबरी, चेतन शर्मा, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती , वेद प्रकाश ढींगरा ,कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, श्रवण जैन, अनिल ध्यानी, विवेक गोस्वामी , नीरज सहरावत , सतवीर तोमर , देवदत्त शर्मा , किशन मण्डल, मदन कोठारी, सुनील अग्रवाल, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, अक्षय खैरवाल, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कालरा, प्रदीप कोहली, रमेश अरोरा, हितेंद्र पंवार, अनिकेत गुप्ता, अरविंद गुप्ता, राकेश पारचा, राजीव गुप्ता, गिरीश सकलानी, प्रदीप हलधर, नरेंद्र मैनी, प्रवेश कुमार, परीक्षित मेहरा, पवन शर्मा,राजू बिष्ट, शैलेन्द्र रस्तोगी, मनोज राजपूत, प्रवीण अग्रवाल,प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, राहुल राजपूत, गब्बर सिंह, चरणजीत काजू, सुजीत कुमार, संजय पाली आदि शामिल थे।