नवीन तकनीक के साथ अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना निगम का लक्ष्य है। चरणबद्ध तरीके से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम वार्डो में तेजी के साथ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। यह बात मेयर अनिता ममगाईं ने वार्ड संख्या 29 के जय श्रीराम न्यू कॉलोनी की गली नंबर 1 में तीन लाख की लागत से सड़क एवं नाली का उद्घाटन करते हुए कहीं।
सड़क का उद्घाटन कर मेयर अनिता ने कहा कि तमाम ठेकेदारों को गुणवत्ता परक सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं नागरिकों की भी जिम्मेवारी है कि वह सड़कों का ख्याल रखें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को अच्छी सड़के देकर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है। इस दौरान एसएनए एलम दास, अधिशासी अभियंता आंनद मिश्रवान, जेई तरुण लखेड़ा, स्थानीय पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद अनिता प्रधान, प्रदीप धस्माना (ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी), बीरा देवी, प्रदीप जुगलान, संजीव, धर्मदास महाराज, इंदु देवी, देवेंद्र चतुर्वेदी, रंजन अंथवाल, संजू प्रेम बिष्ट, जितेंद्र यादव, शीलू, प्रिया धक्काल आदि मौजूद रहे।