महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व स्वर्गाश्रम के आबादी क्षेत्र में हाथी घुस आया, उसने यहां पुलिस गेस्ट हाउस के पास रात्रि विश्राम कर रहे एक साधू को कुचलकर मार दिया।, वहीं एक और हमले के घायल हो गया। पुलिस ने साधू के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। वहीं, हाथी के हमले के घायल को अस्पताल में पहुंचाया है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि कुरूक्षेत्र, हरियाणा निवासी मदनदास 50 पुत्र अनिल दास पुलिस गेस्ट हाउस के पास साथियों के साथ रविवार सो रहा था। इसीबीच सोमवार तड़के करीब 2.30 बजे जंगल से हाथी आबादी क्षेत्र में घुस गया। इस दौरान रात को गहरी नींद में सो रहे बाबा मदन दास को कुचल कर मार डाला। जबकि बगल में एक और साथी को भी हाथी ने घायल कर दिया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पीएम के लिए एम्स के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।