Tag Archives: Assembly Office

चारधाम यात्रा मार्गों में मूलभूत समस्याओं को दुरस्त करने के निर्देश

विधानसभा स्थित मीटिंग रूम में आज चारधाम यात्रा रूट पर आने वाली सभी नगर निकाय के अधिकारियों, यातायात संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान सभी मूलभूत समस्याओं जैसे चारधाम में आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग उपलब्ध कराने, शौचालयों की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।
अग्रवाल ने सर्वप्रथम सभी निकायों से सफाई कर्मियों, स्वच्छ्ता, दवा छिड़काव, पार्किंग, रेन बसेरों की स्थिति जानी। साथ ही यातायात की व्यवस्था पुलिस अधिकारियों से प्राप्त की। कहा कि इस वर्ष यात्रा के बहुत अच्छे संचालन होने की उम्मीद है। सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर चैलेंज स्वीकार करें। इस मौके पर अग्रवाल ने तमाम जानकारी मिलने के बाद निम्न निर्देश अधिकारियों को दिए।
1- चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी रेस्टोरेंट में यात्रियों से सर्विस चार्ज न लिया जाए। क्योंकि सभी रेस्टोरेंट संचालक जीएसटी बिल के साथ लेते है। ऐसे में सर्विस चार्ज देना कोई आवश्यक नहीं है।
2- एक मई से सभी निकायों में प्रतिदिन तीन चरणों मे सफाई की जाएगी।
3- कोई यात्री अपने प्रदेश जाकर यह न कहे कि उत्तराखंड से बीमार होकर आए है, इसके लिए प्रतिदिन सभी निकाय अपने क्षेत्रों में कीटनाशक दवा छिड़काव करेंगे।
4- यात्रा मार्ग पर दबाव पड़ने पर यात्रियों को मैदानी जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश में रोक लिया जाए।
5- सभी निकाय वाहन पार्किंग के लिए समीपवर्ती महा विद्यालय, स्कूल परिसर का उपयोग करें। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि से वार्ता करें।
6- रैनबसेरों के लिए स्कूल, महा विद्यालय में यात्रियों को मई और जून माह में ठहराया जा सकता है। इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए।
7- प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करे। मंत्री जी ने अपनी मीटिंग में भी प्लास्टिक की पानी की बोतल को हटाने को कहा। कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
8- यात्रियों से सद व्यवहार किया जाए। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
9- थराली और रायवाला में मीट की दुकानों को बंद करने या यात्रा के दौरान ढंकने के निर्देश दिए।
10- शौचालय को साफ सुथरा रखे।