Tag Archives: Anita Mamgaien

दीपोत्सव पर मेयर अनिता ने की कोरोना से बचाव को आवश्यक कदम उठाने की अपील

मेयर अनिता ममगाई ने ऋषिकेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरूरी नियम अपनाने की अपील की है।

उन्होंने जनता को खुशियों के पर्व दीपोत्सव की बधाई दी। उन्होंने देवतुल्य जनता के सुख.समृद्धि की मंगलकामना की है। अपने बधाई संदेश में कहा कि वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि यह दीपावली पर्व समाज में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाये ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने नगरवासियों के स्वस्थ एवं निरोगमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए दीपावली पर्व का आनन्द लें।