Tag Archives: Animal Husbandry Department Rishikesh

मरणोपरांत दो जिंदगियों को रोशन कर गए भगवान सिंह भंडारी-राजपाल खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरी खुर्द श्यामपुर में पशुपालन विभाग ऋषिकेश से सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवंगत भगवान सिंह भंडारी के परिजनों उनकी धर्मपत्नी शीला भंडारी व उनके पुत्र रविन्द्र भंडारी और राजेंद्र भंडारी को प्रमाण पत्र देकर समानित किया।
खरोला ने कहा की 30 नवम्बर को खैरी खुर्द में पशुपालन विभाग ऋषिकेश से सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी दिवंगत भगवान सिंह भंडारी का निधन हो गया था। परिजनों ने उनकी आंख दान करने का निर्णय लिया था, निर्मल आई इंस्टीट्यूट के चिकित्सको ने उनके निवास स्थान पर पहुचकर मृतक के आंखों से सुरक्षित कार्निया प्राप्त किया था।
खरोला ने कहा कि मरणोपरांत भगवान सिंह भंडारी दो जिंदगियों को रोशन कर गए। उनके परिजनों ने निधन के बाद उनका नेत्रदान करवाकर मानवता का संदेश दिया।

ऋषिकेश से पौड़ी-चमोली भेजे जाएंगे कड़कनाथ के चूजे

कोविड-19 में उत्तराखंड लौटै प्रवासी युवाओं को गांव में रोकने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़े रखने के लिए जिला योजना के बजट से सरकार ने पहल की है। सरकार इस बजट से पौड़ी गढ़वाल और चमोली जिले में पशुलोक ऋषिकेश … read more