Tag Archives: and Vasu Sharma reputation Miss and Mister Uttarakhand

उड़ान स्कूल के बच्चों को बांटी ड्रेस

ऋषिकेश।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उड़ान स्कूल के बच्चों को मिस व मिस्टर उत्तराखंड सौदर्य स्पर्धा के विजेता ख्याति शर्मा और वासु ने ड्रेस वितरित किए। साथ ही त्रिवेणीघाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया।107
चंद्रेश्वरनगर स्थित स्कूल में बच्चों के लोक नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। विकास बहुगुणा और अमित रतूड़ी के बैंड की धुनों से समा बांधा। लोकगायक धूम सिंह ने मेरी गजणा गीत सुनाकर खूब तालियां बटौरी। इंडियन मेमोरी चौम्पियन प्रतीक यादव ने मेमोरी बढ़ाने के टिप्स दिए। स्कूल के निदेशक डॉ. राजे नेगी और उत्तम सिंह असवाल ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर राजा ढिंगरा, कमल सिंह, योगेश कुमार, उषा रावत, कुसुम जोशी, एसपी अग्रवाल, उमा देवी, दिव्या सस्सेना, रिचा रावत, सोमन आदि उपस्थित थे।