Tag Archives: Ananya Group

ऑडिशन में युवाओं ने दिखाईं प्रतिभा

अनन्या ग्रुप की ओर नृत्य, गायन और नाटक के ऑडिशन
देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश और रायवाला से पहुंचे युवा

ऋषिकेश।
उभरते कलाकारों को मौका देने के लिए अनन्या ग्रुप की ओर से ऑडीशन लिए गए। इसमें नृत्य, गायन और नाटक में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देहरादून रोड स्थित अमेरिस होटल में ऑडिशन के लिए युवाओं की भीड़ रही। ऑडिशन में वेस्टर्न और पाप म्यूजिक की धूम रही। देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला आदि इलाकों से करीब दो सौ युवाओं ने ऑडिशन में भाग लिया। युवाओं की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। कार्यक्रम संयोजक आकाश तोमर ने बताया कि पहले चरण के ऑडिशन रविवार को हुए। अब अगले चरण के ऑडिशन दो अक्तूबर को होंगे। दोनों चरण के सफल प्रतिभागियों को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया जाएगा।

106

इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष विजय टक्कर, जयेन्द्र रमोला और अक्षत गोयल ने संयुक्तरूप से ऑडिशन का दीप जलाकर शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में सैम थॉमस, नमिता राय और सावित्री क्षेत्री शामिल रहे। इस मौके पर एकान्त गोयल, राजेन्द्र बिष्ट, अमित गांधी, जगत सिंह नेगी, जय पंवार, विकास शाही, देवेन्द्र प्रजापति, अभिनव मलिक, रंजन अंथवाल, सौरभ नेगी, जितेन्द्र पाल, सुमित त्यागी आदि मौजूद थे।