Tag Archives: Amin collection assaulted

अमीन से मारपीट पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश।
राजस्व वसूली करने गये संग्रह अमीन के साथ मारपीट करने व सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने के आरोप में पुलिस ने प्रमोद कुमार निवासी सोमेश्वरनगर के खिलाफ धारा 332, 504 व 506 के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस ने संग्रह अमीन वीर सिंह बिष्ट की तहरीर पर कार्रवाई की है।
शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने संग्रह अमीन की तहरीर पर लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रमोद कुमार पुत्र दीपचन्द निवासी गली नंबर एक सोमेश्वर नगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह अमीन राजस्व वसूली को लेकर देहरादून रोड़ स्थित एक टायर की दुकान में पहुंचे थे। अमीन वीर सिंह बिष्ट ने अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैक के कर्जदार देहरादून निवासी जसवीर सिंह के जमानती प्रमोद कुमार को गिरफ्तारी का अधिपत्र दिखाकर तहसील चलने को कहा।
27_06_2016-27polifake
अमीन का आरोप है कि बैंक ऋण का भुगतान नही होने पर जमानती प्रमोद कुमार को नोटिस जारी किये गये थे। गुरुवार को बैंक ऋण का भुगतान नहीं करने पर उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, जिसे तामील कराने पर कर्जदार का जमानती मारपीट पर उतारु हो गया। आरोप है कि सरकारी दस्तावेज फाड़ने के साथ अमीन का चश्मा भी तोड़ा दिया गया। अमीन की ओर से गुरुवार देर रात को कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।