Tag Archives: Amarjeet Singh Rawat

काबिलेतारीफ रायवाला पुलिस, आंध्र प्रदेश से लापता युवक को परिजनों से मिलाया

रायवाला पुलिस ने आंध्र प्रदेश से लापता युवक को उसके परिजनों से मिलाया है। पुलिस के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि लावारिश अवस्था में घूमते पाए जाने पर युवक से पूछताछ की गई। तो उसने अपना नाम 20 वर्षीय कुच्ची पृथ्वी पुत्र चंद्रहास बताया। जो कि जिला अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है जोकि अपने परिवार जनों से नाराज होकर घर से निकल गया था तथा भटक कर यहां पहुंच गया है। रायवाला पुलिस ने उक्त युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त युवक कुच्ची पृथ्वी बीते 11 अक्टूबर से लापता है। उसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाना अनंतपुरम-2 टाउन आंध्र प्रदेश में दर्ज कराई है। लापता युवक के परिजन आज थाना रायवाला पहुंचे और युवक को आंध्र प्रदेश पुलिस एवं उसके चाचा के भास्कर निवासी 12-55 आदर्श नगर, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।