Tag Archives: allowance to youth in Uttarakhand

युवाओं को रोजगार देकर रिर्वस पलायन कराएगी आप-राजे सिंह नेगी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को चित्त करने के लिए आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब हर घर में रोजगार का ऐलान कर सियासी माहौल को गर्मा के रख दिया है। पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजगार को लेकर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। आप की सरकार बनने के बाद 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी के अनुसार, रोजगार के मामले में दोनों राष्ट्रीय दल उत्तराखंड में फिसड्डी साबित हुए हैं। शिक्षित बेरोजगारी उत्तराखंड में पलायन की एक बड़ी वजह रही है जिसके लिए पार्टी ने रोड़ मैप तैयार कर लिया है। सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इससे रिर्वस पलायन में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी। उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएंगी।