Tag Archives: All India Women and Child Development Society

मायाकुंड स्थित स्लम बस्ती में बांटा गया महीने भर का राशन

आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को गैर सरकारी संगठनों ने संयुक्त रूप से महीने भर का राशन वितरित किया। ये अनाज वितरण कार्यक्रम तीन दिन तक चलाया गया। मौके पर 150 परिवारों को अनाज बांटा गया।
सेवा चाइल्ड (कैलिफोर्निया) और अखिल भारतीय महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो परिवार राशन पाने के लिए उमड़े। समिति की अध्यक्ष भवप्रीता ठाकुर ने इस दौरान बताया कि मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम पूरे उत्तराखण्ड में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इसका मकसद गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना है। ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित स्लम बस्ती के अनाज वितरण कार्यक्रम बीते शुक्रवार से शुरु किया गया था, जिसे रविवार तक जारी रखा गया। भवप्रीता ठाकुर ने बताया कि अनाज वितरण कार्यक्रम का अगला पड़ाव गंगौलीहाट में होगा। वहां भी आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को पौष्टिक आहार और अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा पिथौरागढ़ ज़िला के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में भी अनाज वितरण की योजना बनाई गई है।