Tag Archives: Akshay Kumar shooting in Doon

शूटिंग देखने बिना बताए घर से निकला देहरादून का नाबालिग, ऋषिकेश पुलिस ने किया बरामद

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने अपना नाम वैभव नौटियाल (15) पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर देहरादून बताया। नाबालिक ने बताया कि वह 3 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था और वह हीरो बनना चाहता है। इसी क्रम में वह मसूरी से श्यामपुर आ गया। कोतवाल ने बताया कि वह ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था।

कोतवाल ने बताया कि नाबालिक वैभव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है वही परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुश नजर आए और पुलिस की जमकर तारीफ भी की।