Tag Archives: AICC

रमोला ने ऋषिकेश विधायक पर ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील को लेकर जनसंपर्क किया। मौके पर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ स्थानीय विधायक का रवैया सौतेला रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं है परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं में कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता। उन्होंने सवाल उठाया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा? परंतु जनसंपर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस बार प्रदेश में और ऋषिकेश विधानसभा में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हो चुकी है सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार उत्तराखंड में अवैध खनन करवाने पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है।
जनसम्पर्क में उप प्रधान रोहित नेगी, मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूडा, अमन भण्डारी, सत्येन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, निर्मल रांगढ, गोपी तोमर, मनोज पोखरियाल, अमन भण्डारी, चंद्र नेगी, विनोद रावत, सुभम रावत, दीपक राणा, जीतेंद्र रागंड, जीत रागंड, श्रीपाल सिंह नेगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, ममता क्षेत्री, राजकुमार मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर सुझाव मांगे

एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सभा खैरीं खुर्द के ठाकुरपुर में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर सुझाव लिये। इस अवसर पर जयेंद्र रमोला व … अधिक पढ़े …

महंगाई से घर का बजट बिगड़ा, मातृशक्ति हुई परेशान-रमोला

ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषाफार्म में एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ स्तर पर महिलाओं व बुजुर्गों के साथ संवाद करते हुए भाजपा सरकार के विफल कार्यकाल और कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के … अधिक पढे़ …