Tag Archives: Adarshnagar Rishikesh

बंद मकान से ज्वेलरी चुराने में दो गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजीव सिंघल पुत्र स्व. नंद किशोर सिंघल निवासी आदर्शनगर ने बताया कि 12 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर से ज्वेलरी सहित अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास से दो लोगों को पकड़ा।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपियों की पहचान सुल्तान अली पुत्र हैदर अली, नरेश पुत्र प्रसादी लाल दोनों निवासी गोविंदनगर, झुग्गी झोपड़ी के रूप में हुई है। बताया कि आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। टीम में उपनिरीक्षक मुकेश नेगी, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, कमल जोशी, सोनी, मनोज आदि शामिल रहे।