Tag Archives: Actress Fatima Sheikh and Sania Malhotra

अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले तो काम करुंगी-दंगल गर्ल

ऋषिकेश में दंगल गर्ल

ऋषिकेश।
सुपर हिट फिल्म दंगल में गीता फोगाट और बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फातिमा शेख और सानिया मल्होत्रा ने ऋषिनगरी में बंजी जम्पिंग का लुत्फ उठाया। पत्रकारों से बातचीत में हिन्दी फिल्म दंगल की गीता फोगाट ने कहा कि उत्तराखंड की वादियां कश्मीर की तरह ही सुंदर हैं। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ये शांत वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। इसलिए सरकार को टूरिज्म के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो जरूर करूंगी। उनके फिल्म में अभिनय का कट्टरपंथियों द्वारा विरोध किए जाने पर फातिमा ने कहा कि मन साफ और दृढ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी चीज बाधा नहीं बन सकती है।