Tag Archives: Abhishekam of Radha Krishna

इस्कॉन ऋषिकेश ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

इस्कॉन ऋषिकेश द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन करते हुए राधा कृष्णा का दुग्ध, दही, शर्करा आदि से अभिषेक किया।

इस दौरान अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने प्रदर्शन किया। नृत्य प्रदर्शन, गायन प्रदर्शन, नाटक, भजन, कीर्तन और सभी के लिए प्रसाद वितरण किया गया। सभी आगंतुकों ने झूले पर बैठे राधा कृष्ण को भी झुलाया। इस्कॉन द्वारा बुक स्टॉल, गिफ्ट स्टॉल, यूथ काउंटर और कोर्स पेश किए गए। यह वास्तव में ऋषिकेश के सबसे खूबसूरत जन्माष्टमी समारोहों में से एक था। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, जिनमें शैक्षणिक, राजनीतिक और स्वास्थ्य सेवा पृष्ठभूमि से कई हस्तियां शामिल थीं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल, इस्कॉन के प्रमुख लोग राधाकुंड दास, माधवाचार्य दास, दीन गोपाल दास, चौतन्य लीला दास, पार्थमित्र दास, राजेश्वर दास, राजेश शर्मा और किरण भट्ट उपस्थित थे।