Tag Archives: AAP party

भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

उत्तराखंड में फ्री बिजली को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। प्रदेश में चल रहे सियासी तीरों के बीच आये भाजपा प्रवक्ता के बयान से आप कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया है।

संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चैक पर एकत्र हुए जहां जबरदस्त प्रदर्शन के बीच भाजपा सरकार के पुतले को अग्नि के हवाले किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करतेे हुए संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि भाजपा प्रवत्ता ने फ्री बिजली को लेकर जिस आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डा राजे सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि इस बयान से भाजपा की उत्तराखंड और यहां के निवासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर इस बयान का माकूल जवाब देगी।

प्रदर्शनकारियो में पार्टी जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई, आप नेता विजय पंवार, दिनेश कुलियाल, ज्ञान रावत, राजेन्द्र जुगरान, देवराज नेगी, लालमणि रतूड़ी, संजय सिलस्वाल, धनपाल रावत, विजय आजाद, सुनील कुमार, संजय पोखरियाल, अमन नोटियाल, भारत सिंह चैहान, महावीर अमोला, राकेश कठैत, नरेश अमोला, विक्रांत भारद्वाज, प्रवीन असवाल, सुनील सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, ऋषि यादव आदि उपस्थित थे।