Tag Archives: AAP candidate Dr. Raje Negi

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बंशीधर भगत की अमर्यादित टिप्पणी से मातृशक्ति हुई है अपमानितः डॉ राजे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी ने सूबाई सियासत में माहौल को गर्मा दिया है।

इस मामले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कड़े शब्दों में उक्त प्रकरण की निंदा की है। पार्टी की और से बयान जारी करते हुवे आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते भले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त प्रकरण को लेकर माफी मांग ली हो लेकिन इसके बावजूद उनकी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई बेहद अमर्यादित टिप्पणी से से मातृ शक्ति का जो अपमान हुआ है उसकी कीमत भाजपा को चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल ,चरित्र और चेहरा यदा-कदा उजागर होता रहा है।सत्ता के गुरूर में भाजपा मर्यादा भूल चुकी है। उत्तराखंड की वरिष्ठ नेत्री के खिलाफ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। पार्टी के सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी, सेक्टर कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल, सर्किल इंचार्ज दिनेश कुलियाल, पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, मीडिया प्रभारी गणेश बिजल्वाण ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने पर इसकी पुरजोर शब्दों में तीव्र भर्त्सना की है।