Tag Archives: Aam Aadmi Party Rishikesh Rishikesh News

राजे नेगी ने छोड़ा आप का साथ, व्यक्तिगत कारण का दिया हवाला

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके डा. राजे नेगी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी का आभार भी जताया। कहा कि वह ना सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि उन तमाम लोगों के भी आभारी हैं जिन्होंने उनपर विश्वास जताया। उल्लेखनीय है कि डॉ नेगी का शुमार तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक समाज सेवक के तौर पर किया जाता है। उत्तराखण्डी बोली, भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को आगे बड़ाने में उनकी भूमिका किसी से छिपी नही रही है।

विभिन्न जन आदोंलनों से जुड़े रहे डॉ नेगी ने तकरीबन डेढ वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी का दामन था। उनकी स्वच्छ व निर्विवाद छवि को देखते हुए पार्टी ने अपनी प्रथम सूची में ही उन्हें ऋषिकेश विधानसभा चुनाव से प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि उत्तराखंड में कमजोर संगठन के कारण वो ओर उनकी पार्टी कोई खास करिश्मा ना कर सकी। डॉ नेगी ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वो सदैव पूर्व की भांति जनहित के कार्य करते रहेंगे।

आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में मनाया होली मिलन कार्यक्रम

आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश कार्यालय में होली का पर्व मनाया गया। पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि होली मिलन समारोह के साथ-साथ पंजाब में मिली एतेहासिक जीत पर भी पार्टी जश्न मना रही … अधिक पढ़े …