Tag Archives: कर रहा था गंगा स्नान

कर रहा था गंगा स्नान, दंबग युवक ने कर दी पिटाई

त्रिवेणी घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली निवासी एक युवक से अज्ञात युवक ने बेवजह गाली गलौज कर दी। जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे इग्नू रोड दिल्ली निवासी रमन कुमार त्रिवेदी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गंगा स्नान करने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंचे थे। स्नान कर ही रहे थे तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और गाली गलौज करने लगा जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो अज्ञात युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में त्रिवेणी घाट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।