Tag Archives: एसडीआरएफ

कुंभ क्षेत्र में एसडीआरएफ ने चलाया कोविड के प्रति जागरूकता अभियान

एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में आज कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश में कोविड के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

तीन टीमों द्वारा चले अभियान में लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित आश्रम, तपोवन स्थित होटल, ऋषिकेश बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। कविंद्र सजवाण ने बताया कि कोरोना मुक्त महाकुम्भ के संकल्प के प्रयास के तहत पेम्पलेट, फ्लेक्सी, जिंगल ऑडियो क्लिप, बवअपक बचाव स्लोगन का प्रसार, जैसे माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सकता हैं। मौके पर संदीप सिंह, सुमित तोमर, हिमांशु नेगी, रोहित परिहार, आशीष, अनिल चैहान आदि उपस्थित रहे।