स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बाल विज्ञान और कला प्रदर्शनी

ऋषिकेश।
बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कर बने सामानों को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल चौदहबीघा की कला प्रदर्शनी में दिखाया गया। स्कूल की ओर से शनिवार को बाल विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगी। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए जिसमें पाचन तंत्र, प्रदूषण तंत्र, स्वच्छ जलतंत्र व विद्युत ऊर्जा पर आधारित मॉडलों को लोगों ने पंसद किया।
स्कूल के छात्रों ने घर में पड़े ऐसे सामान जिन्हें अकसर बेकार समझकर लोग कूड़े में फेंक देते है। ऐसी वस्तुओं से भी छात्रों ने विभिन्न उत्पाद तैयार किए जिसमें फ्लावर पॉट और साज सज्जा के बनाए गए सामान आर्कषण का केन्द्र रहे। लोगों ने छात्रों की मेहनत की खूब प्रशंसा की। मौके पर प्रबंधक सुखदेव भट्ट, प्रधानाचार्य अंजू सेमवाल, शांति भट्ट, सुषमा शर्मा, नंद किशोर रतूड़ी, पूनम पंवार, अल्का बर्ड्थवाल, दिगम्बर काला, अमित शर्मा, विमला कोटनाला, हेमलता रावत, संगीता बिष्ट आदि मौजूद थे।