नगर पालिका मुनिकीरेती ने एक बार भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपना नाम ऊंचा किया है। इस बार स्काॅच अवार्ड में पालिका का सिल्वर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
बता दें कि स्कॉच एक थिंक टैंक ग्रुप है। जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, आर्थिक, विज्ञान, तकनीकी एवं शोध आदि को बढ़ावा देता है। इसके लिए यह ग्रुप हर साल समिट आयोजित करता है। इसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को देश के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आज दोपहर को 69वें स्काॅच अवार्ड में नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने सेमीफाईनल को जीत फाईनल में प्रवेश किया। देर शाम को वर्चुअल कांफ्रेस के माध्यम से फाईनल विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें नगर पालिका मुनिकीेरेती-ढालवाला ने सिल्वर पुरस्कार प्राप्त किया।
अवार्ड के लिए पालिका की रिपोर्ट ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भविष्य में पालिका के कार्यों को डिजिटल किया जाएगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में उच्च श्रेणी पाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार भी मौजूद थे।