आप नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा।
उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में पूर्व में महीने के 4 दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय देवप्रयाग का कैंप लगता था। इससे नरेंद्र नगर तहसील के तपोवन ढाल वाला 14 बीघा मुनि की रेती की रजिस्ट्री आ की जाती थी मगर अब नरेंद्र नगर में यह कैंप बंद हो गया है। इसके चलते टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग सबवे स्टार कार्यालय जाने के लिए 73 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि देवप्रयाग रजिस्ट्री कार्यालय में 80 प्रतिशत रजिस्ट्री या नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को नरेंद्र नगर में शीघ्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 फरवरी तक मांग का निस्तारण नहीं हुआ तो नरेंद्र नगर एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता लाल सिंह मटेला और संजय कंसवाल भी उपस्थित रहे।