तीर्थनगरी में घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की कोशिश व भ्रूण हत्या के जैसे मामले में पार्षद शौकत अली व उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू जागरण मंच ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले चरण के आंदोलन में हिजामं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए। वहीं, पुलिस का पुतला बनाकर आग के हवाले भी किया।
हिजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर के नेतृत्व में लोग दून तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां हाथों में पुलिस का पुतला लेकर प्रदर्शन किया गया। ऋषिकेश पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसी बीच पुतले पर आग लगाई गई। सत्यवीर तोमर ने कहा कि पुलिस मामले में ढील दे रही है, आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जब भी पुलिस से वार्ता की गई, तो प्रयास की बात कहकर टाल दिया गया। कहा कि वहीं आरोपी चैकन्ने हो गए है।
नैनीताल हिजामं की टीम सक्रिय
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने को नैनीताल का रूख कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हिंदू जागरण मंच ने अपनी नैनीताल की टीम को सक्रिय कर दिया है। तोमर के अनुसार नैनीताल टीम को पार्षद व आरोपियों के फोटो उपलब्ध करवा दिए गए है। उनका दावा है कि नैनीताल पहुंचते ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।