छठी एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27-31 मार्च को बहरीन में आयोजित होगी।
जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के ऋषिकेश की शिवानी गुप्ता का चयन हुआ है। शिवानी भारतीय जुजित्सु की टीम में शामिल होगी। 27 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से बहरीन के लिए यह टीम रवाना होगी। शिवानी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, मुनिकीरेती नगर पालिका के चेयरमैन रोशन रतूड़ी, डॉ. गिरीश सिंधवानी, समाजसेवी प्रिंसी रावत, चारू माथुर कोठरी, जयेंद्र रमोला, कनक धनाई, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर आदि ने हर्ष जता शिवानी का बधाई दी।