बीते रोज शिवपुरी में गंगा में डूबे एक युवक का शव बुधवार को एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। शव की पहचान 20 वर्षीय कार्तिक पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी, दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक दिपांशु का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बीते रोज शिवपुरी में स्नान करते समय दिल्ली के तीन युवक गंगा में बह गए थे। घटना के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बीते दिन मंगलवार को एक युवक शुभम का शव बरामद कर लिया गया था। लेकिन दो युवको का पता नहीं चल पाया था। आज गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज शुभम के भाई कार्तिक का शव भी बैराज जलाशय से बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। जबकि तीसरे युवक दीपांशु का आज कहीं पता नहीं चल पाया।