ऋषिकेश।
विकासखण्ड यमकेश्वर के ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नीलकंठ इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। जबकि इण्डर कॉलेज पोखरखाल दूसरे स्थान पर रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। गुरूवार को विकासखण्ड यमकेश्वर अंर्तगत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल में चतुर्थ ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ यमकेश्वर खण्डशिक्षाधिकारी अमित कोटियाल ने किया। प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लॉक के 18 विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं की टीम ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज नीलकंठ के मनीष कुमार, रितेष भण्डारी व शुभम पयाल की टीम ने पहला स्थान पाया। जबकि इंटर कॉलेज पोखरवाला के अमित, रोबिन रावत व विकास कण्डवाल की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं इंटर कॉलेज बंचूरी के शिवम, शबनम व अर्पित की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल रही टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह रावत, संदीप कुकरेती, राजेश भट्ट, रामेश्वर कुकरेती आदि उपस्थित रहे।
Nov32016