सहसपुर के शंकरपुर हुकुमपुर में 107 बीघा जमीन खरीदने और बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस टीम ने प्रगति विहार में एक घर की तलाशी ली। पुलिस के अनुसार टीम में शामिल सुनील पंवार ने बताया कि आयुक्त गढवाल द्वारा लैंड फोर्ड समन्व्य समिति का गठन किया गया है। जिसका काम जमीनों में बिक्रय व क्रय करने के दौरान हुए फर्जीवाड़े का खुलासा करना है। बताया कि कुछ समय पूर्व शंकरपुर हुकमपुर, सहसपुर देहरादून में 107 बीघा जमीन की खरीद फरोख्त हुई। जिसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। जिसके तहत थाना सहसपुर में विरेंद्र कंडारी, नरेंद्र वालिया, सत्यम के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। जिसके तहत कोर्ट के आदेशों पर सर्च वारंट लेकर टीम में शामिल पुलिस प्रगतिबिहार स्थित नरेंद्र वालिया घर पर जमीन से जुड़े अभिलेखों की जांच करने पहुंची है। जिसमें जांच जारी है। टीम में एसआई यशपाल बिष्ट, गजेंद्र बहुगुणा आदि शामिल रहे।
Aug192016