हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी में बुधवार तड़के शॉर्ट सर्किट से पांच दुकान जलकर स्वाह हो गई। सूचना पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इससे पहले दुकानों में रखा सामान आग तबाह हो गया।
अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया की बुधवार तड़के 1 बजे तक 15 मिनट पर फायर विग्रेड की टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी में बाहर फल व सब्जी की फुटकर की दुकानों में आग लग गई। सूचना पर तत्काल एक बड़े अग्निशमन वाहन को लेकर फायर विग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकानों पर लगी आग इतनी भयंकर रूप धारण कर लिया था। आग लपटें आसमान में दिखने लगी। करीब सवा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। इससे पहले पांचों दुकानों का सामान आग में जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी बीरबल ने बताया की प्रथमदृष्टतया मामला शॉर्ट सर्किट से लाग लगने की वजह बताई जा रही है। बताया की इन दुकानों के पास बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर है। जिससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लगी। बताया की करीब पांच लाख रूपये का नुकसान होने को दावा दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है