ऋषिकेशः पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस करेगी निशुल्क एंबुलेंस संचालित

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि यानी 21 मई के दिन ऋषिकेश कांग्रेस एक निशुल्क एंबुलेंस सेवा संचालित करने जा रही है। साथ ही 19 मई के दिन कांग्रेस भवन में निशुल्क रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से की जाएगी।

कांग्रेस भवन में हुई बैठक में नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 19 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। 21 मई को क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर वितरण होगा। 300 जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जाएगा।

इसके अलावा नगर क्षेत्र में निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी संचालित की जाएगी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सिंह सजवाण, एआईसीसी सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवाण, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, सेवादल के नगर अध्यक्ष राम कुमार, चंदन सिंह पंवार, प्यारेलाल जुगरान, विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत, नंदकिशोर जाटव आदि मौजूद रहे।