ऋषिकेश।
उत्तराखंड परिवहन निगम के अड्डे पर खुलेआम राजस्व की चोरी हो रही है। बाहरी प्रदेशों से आ रही बसें वाणिज्य कर विभाग से चोरी छुपे माल ढो रही है। प्रतिदिन सैकड़ों बैग बस अड्डे परिसर में उतारे जा रहे है। ताज्जुब कि बात है कि इस पर किसी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नही पड़ रही है। गुरुवार को सुबह 6.40 पर सहारनपुर डिपो की लाल रंग की बस ने करीब आधा मिनी ट्रक माल उतारा।
बस के इंतजार में पहले से खड़े पल्लेदारों ने चंद मिनटों में माल को ठेलियों में लोड किया और चंपत हो गये। बड़ा सवाल है कि बाहरी राज्यो की बसों से ऋषिनगरी में चोरी छिपे आ रहा सामान किसका है। वाणिज्य कर अधिकारियों को इसकी सूचना है कि नही। विभाग की मोबाईल टीम क्या कर रही है। बस अड्डे परिसर में खुलेआम उतारा जा रहा सामान पर रोडवेज के अधिकारी मौन क्यो है।
Apr272017