झूलन और बलराम जयंती पर लगी भक्तों की कतार, हरे कृष्णा से गूंजा पंडाल

इस्कॉन ऋषिकेश द्वारा झूलन और बलराम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडाल में भक्तों द्वारा हरे कृष्ण और राघा कृष्णा की मनमोहक झांकियों को झुलाया गया।
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में झूलन और बलराम जयंती मनाई गई। इस दौरान 200 से अधिक श्रीकृष्ण भक्तों ने भाग लिया। इस मौके पर फूलों से सजे झूलन पर बैठे राधा और कृष्ण की सुंदर मूर्तियों ने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। जिन्हें भक्तों द्वारा महाआरती के बाद झुलाया गया।

इससे पूर्व पंचामृत, फलों के रस और फूलों से राधे श्रीकृष्ण का अभिषेक भी किया गया। इस अवसर पर प्रेम गौरांग दास महाराज द्वारा सभी को कृष्ण और बलराम की लीलाओं की महिमा का बखान किया। उन्होंने झूलन लीला के बारे में बताया कि झूला लकड़ी या अन्य सामग्री का न बनकर भक्ति भाव का बनाया जाता है।
इस अवसर पर इस्कॉन से जुड़े राधाकुंड दास, दीन गोपाल दास, पार्थमित्र दास, राजेश्वर दास, राजेश शर्मा और किरण भट्ट मौजूद थे।

——————-
दो दिवसीय जन्माष्टमी धूमधाम से मनाएगी इस्कॉन
इस्कॉन अगले सप्ताह 25 और 26 अगस्त (रविवार और सोमवार) की शाम को प्रत्येक वर्ष की भांति साक्षी वाटिका में दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव मनाने जा रहा है। इस उत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा कई विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।