पंजाबी महासभा ऋषिकेश की महिला इकाई द्वारा ऋषिकेश में बैराज मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ी में ठंड में ठिठुरते हुए लोगों और बच्चों और महिलाओं के पास जाकर गर्म कपड़े व स्वेटर टोपी तथा जैकेट वितरित किए गए।
महासभा की अध्यक्षा नीलम खुराना ने कहा कि इस समय प्रत्येक व्यक्ति को यथासंभव अपनी क्षमता के अनुसार अपने आसपास समाज का सहयोग करना चाहिए घरों में जो कपड़े काम में ना आ रहे हो। उनको भी आप ठंड में ठिठुरते हुए लोगों को दे सकते हैं, हमें मानवीय गुणों को नहीं भूलना चाहिए। दया सहयोग और मानवता की भावना को लगातार अपने अंदर जीवित रखना चाहिए और किसी न किसी रूप में समाज के काम आना चाहिए।
मौेके पर सीमा खुराना, गीतू पाहवा, रिचा कुमार, रितु भोला, कल्पना शर्मा, सिमरन गाबा, अंशुल, नीलू कथुरिया, किरण गुरेजा, कैप्टन खुराना आदि मौजूद रहे।