ऋषिकेश।
सिंधवाल ग्राम पंचायत के सन गांव में चल रहे खनन को ग्राम प्रधान ने अवैध बताकर बंद करा दिया। आरोप है कि कंपनी को दूसरी जगह अनुमति मिली है, लेकिन कंपनी जबरन गांव में खनन करा रही है। उन्होंने प्रशासन को घटना की जानकारी भी दी।
हरिद्वार मार्ग चौड़ीकरण कार्य के चलते निर्माणधीन कंपनी सिंधवाल ग्राम पंचायत के सन गांव में खनन कार्य कर रही है। ग्राम प्रधान सोमती देवी ने कंपनी के द्वारा किये जा रहे खनन को अवैध बताकर रुकवा दिया। उन्होंने प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान का कहना है कि कंपनी के पास दूसरी जगह खनन करने की अनुमति है। लेकिन कंपनी हमारे गांव में खनन कर रही है। उनका आरोप है कि खनन के चलते गांव दरक सकते है। वहीं, मौके पर मौजूद कर्मचारी ने सड़क चौड़ीकरण कार्य को भरान के लिए कंपनी के पास अनुमति होना बताया। घटनास्थल पर लेखपाल लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी भी मौजूद थे।
Jan182017