पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कोतवाली ऋषिकेश में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की।
आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा किए जाएंगे। रंजिश रजिस्टर, बीट सूचनाओं का संकलन, सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आमजन को प्रोत्साहन किया जाए। शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जाए, बोर्डर पर चेकिंग, थाना क्षेत्रों में समस्त पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों की सूची तैयार करने आदि का कड़ाई से पालन कराया जाए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, थानाध्यक्ष रायवाला, थानाध्यक्ष रानी पोखरी एवं सर्किल के समस्त चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक आदि मौजूद रहे।