एक्सलूसिव ….
-आधार लिंक नहीं होने से रोक दी गई समाज कल्याण की पेंशन
-वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन के आधे से ज्यादा लाभार्थियों की नहीं आ रही पेंशन
ऋषिकेश।
आधार लिंक नहीं होने से समाज कल्याण विभाग के आधे पेंशनधारकों की पेंशन नहीं आ रही है। वहीं वृद्धावस्था पेंशन के मामले में भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। नेताओं से मिलीभगत कर पेंशन का लाभ ले रहे कम उम्र के पेंशनधारक आधार जमा नहीं करवा रहे हैं। आधार में उम्र 60 से कम होने के कारण पेंशनधारकों को अब पोल खुलने का डर सता रहा है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन का लाभ ले रहे लोगों को विभाग ने बड़ा झटका दिया है। आधार की अनिवार्यता के कारण जिन पेंशनधारकों ने आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है। उन सभी की पेंशन विभाग ने रोक दी है। शहर में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ रहे लोगों की संख्या 15 सौ से अधिक है लेकिन मात्र 50 प्रतिशत लोगों ने ही अपने आधार को पेंशन से लिंक कराया है। समाज कल्याण विभाग ने अब ऐसे पेंशनधारकों की पेंशन पर पूर्णतया रोक लगा दी है जो आधार की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
वृद्धावस्था पेंशन में भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, शहर में वृद्धावस्था के 15 सौ से अधिक पेंशनधारक हैं लेकिन आधे से ज्यादा पेंशनधारक कई बार रिमाइंडर के बाद भी आधार लिंक नहीं करा रहे हैं। इसके पीछे आधार में उनकी उम्र का कम होना बताया जा रहा है। नेताओं से मिलीभगत कर वर्षों से पेंशन का गलत लाभ ले रहे पेंशनधारकों को अब पोल खुलने का डर सता रहा है। कार्रवाई के डर से ऐसे पेंशनधारक अपना आधार लिंक कराने से बचते दिखाई दे रहे हैं।
विभागीय मिलीभगत से लगी है पेंशन
ऐसे लोगों की पेंशन लगवाने में सिर्फ नेता ही दोषी नहीं है। अधिकारी भी मूल दस्तावेजों की जांच करें बिना ही फॉर्म को आगे बढ़ा देते हैं। सेंटिग से पेंशन स्वीकृत करा चुके लोग वर्षों से विभाग को राजस्व का चूना ला रहे हैं।
विभागीय पेंशन के मामले में आधार लिंक नहीं कराने वाले पेंशनधारकों की पेंशन पर रोक लगा दी गई है। आधे से ज्यादा पेंशनधारकों ने आधार लिंक नहीं कराया है। वृद्धावस्था में 750 से अधिक पेंशन लाभाथियों के आधार जमा नहीं होने से विभाग को शंका हो रही है। कम उम्र में पेंशन का लाभ लेने वालों का खुलासा होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
महेश प्रताप सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी डोईवाला ब्लॉक।