पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड निवासी 33 वर्षीय सुधीर पुत्र स्व. फूल सिंह कोयलघाटी में कार रिपेयरिंग का काम करता है। सुधीर रोज की भांति आज भी मोटरसाइकिल से दिन में करीब डेढ़ बजे घर जा रहा था। तभी 72सीढ़ी के समीप पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार दुग्ध के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार वह मौके पर बाइक पर खड़ा था। एकाएक वह स्वयं गिर गया और पीछे से आ रहे दुग्ध वाहन से उसे कुचल दिया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस शव को राजकीय अस्पताल लेकर आयी। पुलिस ने शव पीएम के लिए एम्स भेजा है।
बतादें कि मृतक शादीशुदा था। उनका एक चार वर्षीय बच्चा भी है। उधर, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है और आरोपी चालक पुलिस हिरासत में है।