अन्तर राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लोकजन शक्ति पार्टी (लेवर सेल) ने पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में श्रमिक वर्ग की समस्याओं पर गोष्ठी की। लेवर सेल के राज्य प्रभारी कदर्म सिंह बालियान ने मजदूरों के हितों में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्रमिक समस्याओं को लेकर उन्होंने संगठित होने पर जोर दिया। बताया कि निकाय चुनाव से पूर्व पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर भोपाल सिंह, अजय सिंह मनिहारिया, जशपाल शर्मा, सावित्री वाल्मिकी, सतबीर, राकेश धीमान, कान्ता, लक्ष्मी देवी, अरुण कुमार, सोनू कुमार, वर्षा चौहान आदि उपस्थित रहे।
उधर, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लायनेस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया। अध्यक्ष उमा किंगर ने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मुकेश पाण्डे ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरों की जिंदगी बचाई जा कती है। कई बार जरूरत पड़ने पर रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसे में मरीज को परेशानी होती है। उन्होंने हर व्यक्ति से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की अपील की। क्लब अध्यक्ष उमा किंगर ने बताया कि रक्तदान महादान है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से सरकारी अस्पताल में ही रक्तदान करना चाहिए। मौके पर आयुषी छाबड़ा, दीपिका प्रभाकर, शीतल शर्मा, प्रोमिला सडाना, गीता अरोड़ा, कोमल मखीजा, वानी करारा, युविका चंदानी आदि मौजूद रहीं।