ऋषिकेश के कांग्रेसजनों ने सर्वे में बीजेपी के नेता उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को सबसे फिसड्डी मुख्यमंत्री का ख़िताब मिलने पर दून तिराहे पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लगातार पूरे प्रदेश में लोग कह रहे थे कांग्रेस कह रही थी कि भाजपा सरकार जोकि लगातार विकास की बात करती है वह सरासर झूठी है प्रदेश के मुख्यमंत्री कोई विकास कार्य नहीं कर रहे हैं उनका ध्यान शराब और खनन पर है और लगातार जनता के साथ साथ बीजेपी के अन्दर भी मुख्यमंत्री बदलने की माँग जोरों से उठती आई है पर क्योंकि केन्द्र सरकार और भाजपा के शीर्ष नेताओं की मिलीभगत से ही यहॉं प्रदेश में शराब और खनन से लूट खसोट मचाये हैं परन्तु आज जब प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक सर्वे में देश के सबसे फिसड्डी मुख्यमंत्री का खिताब मिला तो इससे ये साबित हो गया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस बड़ी बहुमत से चुनाव जीतकर प्रदेश में सरकार बनायेगी इसीलिए हमने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि २०२२ के चुनाव में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा इसलिये आज सर्वे ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री निकम्मे हैं ।
प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा व पूर्व प्रदेश सचिव दीपक जाटव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने जो पूरे देश को बता दिया कि वे कैसे मुख्यमंत्री या नेता हैं ऐसी पार्टी और नेताओं के सत्ता में काबिज होने से हमेशा विकास कार्य रूकते हैं और प्रदेश पिछड़ने का काम करते हैं आज हमने आतिशबाजी से ये बताने का काम किया है कि हम लगातार बताने का काम कर रहे थे कि ये दिशाहीन व विकास विहीन मुख्यमंत्री हैं परन्तु भाजपा के दूँ तक नहीं रेंगती थी पर आज हमें खुशी है कि किसी समाचार एजेन्सी ने तो सही सर्वे व सच दिखाने का कार्य किया है ।
कार्यक्रम में अरविन्द जैन, चन्द्रशेखर जैन, मधु जोशी, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, उमा ओबरॉय, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, नटवर श्याम, पुरंजय भारद्वाज, नन्दकिशोर जाटव, विवेक तिवारी, मनोज त्यागी, राजेश शाह, इमरान सैफी, राजू गुप्ता, जयपाल बिट्टू, जगजीत सिंह, यश अरोड़ा, नरेश गुप्ता, जीतू मुखर्जी, रमेश गौंड, गौरव यादव, अमित पाल, ओम सिंह पंवार, संजय टंडन, प्रिंस सक्सेना, राजेश खत्री, मनप्रीत सिंह, शाहरुख, काजल कश्यप, सावित्री चैहान, विजय कुमार, विनोद कुलियाल, गणेश मनचन्दा, दीपक गरगन आदि मौजूद थे।