ऋषिकेश में ट्रैफिक लाइट सक्सेस नहीं, पुलिस ने निगम को भेजा पत्र

ऋषिकेश के चौराहा और तिराहा पर लगेे ट्रेफिक सिग्नल किसी काम के नहीं है। इस सिग्नल के जरिए यातायात का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। पुलिस की ओर से भी इस ट्रेफिक सिग्नल को सक्सेस नहीं बताया गया है। इसके लिए पुलिस की ओर से नगर निगम ऋषिकेश को पत्र भी सौंपा गया है। अब निगम सिग्नल को लेकर हुए 15 साल के अनुबंध को समाप्त करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि आईडीपीएल प्रथम गेट, वीरभद्र मार्ग तिराहा, त्रिवेणी घाट चौराहा, देहरादून मार्ग तिराहा, नटराज चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इनका अनुबंध 15 जून 2017 को मैसर्स एसेन्ट ट्रेफिक एंड मीडिया सॉल्यूशन देहरादून की एक एजेंसी ने तत्कालीन नगर पालिका परिषद के साथ 15 वर्ष के लिए किया था।

मगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर निगम को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित चौराहे और तिराहे संकीर्ण है, यह ट्रेफिक सिग्नल लाइट के लिए अनुकुल न होने के कारण यहां यातायात का संचालन इन सिग्नल से किया जाना संभव नहीं है। इसके चलते उक्त जगहों पर लगी लाइट की कोई आवश्यकता नहीं है। अब पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट को आधार बनाकर नगर निगम इसे हटाने की तैयारी कर रहा है।

वहीं, नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वींरियाल कहा कहना है कि पुलिस की रिपोर्ट को आधार बनाकर 15 साल के लिए हुए अनुबंध को समाप्त करने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है।