कोविड और आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को निर्वाचन आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है। खुले मैदान में चुनावी जनसभा की अनुमति के लिए प्रत्याशी तहसील में लिखित अर्जी दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोविड का हवाला देकर अर्जी को निरस्त कर रहा है। कवर्ड एरिया में चुनावी कार्यक्रम करने की नसीहत दी जा रही है।
केंद्रीय जिला निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव 2022 में जारी गाइड लाइन में चूक नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठा रहे हैं। तहसील में चुनावी प्रचार के तहत जनसभा, जनसंपर्क आदि की अनुमति लेने के लिए तहसील में आवेदन पत्र आ रहे हैं। जिन्होंने जनसभा का स्थान कवर्ड एरिया में रखा है, उन्हें अनुमति मिल रही है।
कवर्ड एरिया से बाहर खुले मैदान में जनसभा की अनुमति को प्रशासन निरस्त कर रहा है। रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि बुधवार सुबह भाजपा और कांग्रेस ने जनसभा के लिए आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पत्र में जनसभा का स्थान खुले मैदान में होने के कारण स्थगित कर दिया गया। कोविड गाइड लाइन के चलते खुले में जनसभा नहीं हो सकेगी। कवर्ड एरिया में भी 500 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। उल्लंघन करने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आयोग की टीम मुस्तैद
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर कहीं शराब, तो कहीं कपड़े और पैसे बटने की ऑनलाइन शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी सूचनाओं पर एफएसटी और एसएसटी की टीम कार्रवाई के लिए दौड़ पड़ती हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में शिकायतों की पुष्टि नहीं हो रही। बुधवार सुबह भी ऋषिकेश के मायाकुंड क्षेत्र में एक राजनीतिक दल के छोटे होर्डिंग और झंडे जगह-जगह लगने की शिकायत मिली। निर्वाचन टीम मौके पर पहुंची और चुनाव प्रचार से जुड़ी सामग्री को हटाया गया।