बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

ऋषिकेश।
बार सभागार में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रतनमणि नौटियाल, उपाध्यक्ष अतुल यादव, महासचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, संयुक्त सचिव पुष्कर बंगवाल, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, पुस्तकालयध्यक्ष ऋतु भट्ट, ऑडिटर विजेन्द्र कुकरेती को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण में अपर जिला जज एसएमडी दानिश, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनी शुक्ला, अपर पारिवारिक न्यायाधीश अरविन्द नाथ त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन ममता पंत, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सजवांण, सुभाष भट्ट, शीशराम कंसवाल, मोहन पैन्यूली, नवीन रावत, ऋषि अंथवाल, पीडी त्यागी, चौधरी ओंकार सिंह, शशिमोहन गौनियाल, राकेश पारछा, राकेश मियां आदि मौजूद थे।